कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि तारबंदी योजना का लाभ अधिक से अधिक लघु एवं सीमांत कृषकों तक पहुंचाएं। उन्होंने कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं फार्म पौंड योजना का लाभ भी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डॉ. गोस्वामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र लोगों को किश्तों का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंदों को बारिश से पहले पक्की छत मिल सके।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषि यंत्र, फार्म पौंड एवं तारबंदी योजना के लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुदान योजना के तहत तय लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए।
जिला कलक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, स्ट्रीट वेंडर्स किए लिए लागू की गई मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी सहित अन्य फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत 13 हजार के लक्ष्य के विपरीत अभी तक 9 हजार 589 पट्टे वितरित कर दिए गए हैं। सीएमएचओ कोटा ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत चार शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किया जा रहे हैं। नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी एवं आयुक्त कोटा दक्षिण अनुराग भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में वरीयता के आधार पर आवास निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने अटल प्रगति पथ की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन ग्रामीण कस्बों में इनका निर्माण होना है वहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने का कार्य पहले ही कर लिया जाए ताकि बाद में बनी बनाई सड़क तोड़ने की नौबत नहीं आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा की जाए एवं तय लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए।

तारबंदी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाएं : जिला कलक्टर
ram


