– भारत सरकार के युवा कार्यक्रम अंतर्गत युवा सीख रहे व्यवहारिक शिक्षा के गुण
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री मोदी के सभी के लिए सस्ती दवाइयां एवं एक स्वस्थ और फिट भारत सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, जन औषधि केंद्रों के साथ युवाओं को जोड़ना विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है। मेरा युवा भारत (माय भारत) भीलवाड़ा , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से जुड़े युवा मंडल सदस्य अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम (Experiential Learning Program ELP) के तहत भीलवाड़ा की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत आने वाले जन औषधि केंद्र PMBJK13150 एवं PMBJK01848 में ELP कार्यक्रम से जुड़े है । श्री अंकुर मानसिंहका एवं अमित कुमार पटवा प्रभारी जन औषधि केंद्र ने बताया कि युवाओं को इस ELP में जुड़कर भंडार प्रबंधन, सामान्य रखरखाव, ग्राहक सेवा एवं जन स्वास्थ्य क्षेत्र को समझने में सहायता मिल रही है । जिला युवा अधिकारी भीलवाड़ा श्री जयेश मीना ने बताया कि युवाओं के आवेदन माय भारत पोर्टल के माध्यम से लिये गए । युवाओं को इस 120 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवहारिक शिक्षा एवं जन औषधि केंद्रों के कार्यों, स्वरूप और क्रियाकलापों की जानकारी मिल रही है । माय भारत भिलवाड़ा स्वयंसेविका सुश्री करुणा पारीक एवं श्री नीलेश शर्मा को इस ELP कार्यक्रम की सफलता पुर्वक पूर्ण होने पर माय भारत पोर्टल से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

भीलवाड़ा में जन औषधि केंद्रों में सफलता पूर्वक चल रहा अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम
ram


