टोंक । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश गर्ग की अनुमति से टोंक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने अपनी कार्य समिति का विस्तार करते हुए सात वरिष्ठ अग्रबंधुओं को जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया है। जिला महामंत्री रवि अग्रवाल (निवाई) ने बताया कि टोंक से संजय गर्ग सर्राफ कोयला वाले, अनिल जैन कलई वाले, देवली से संजय सिंघल पार्षद, निवाई पारस मल जैन पार्षद पहाड़ी वाले, टोड़ारायसिंह से नरेन्द्र जैन कनोई, पीपलू से मोहन लाल अग्रवाल (बगड़ी), उनियारा ओमप्रकाश जैन को जिला मंत्री बनाया गया है। गुप्ता के अनुसार यथाशीघ्र ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ-साथ महिला, युवा, सेवाकर्मी कार्यसमिति तथा व्यापारिक संगठन की भी घोषणा की जावेगी।
जिला अग्रवाल सम्मेलन कार्यकारिणी का विस्तार
ram