रैली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

ram

पाली। राजपूत संघर्ष समिति, श्री वीर दूर्गादास राजपूत छात्रावास व समस्त राजपूत समाज की और से 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे रैली के रूप में रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में रैली मार्ग व जिला कार्यालय एवं निकट क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट एल एन मंत्री ने आदेश जारी कर जिनमे ,जिला कार्यालय परिसर का बाहरी परिसर के लिए भागीरथराम उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार रैली के साथ-साथ व ज्ञापन प्रस्तुतीकरण के समय जिला कलक्टर कार्यालय का क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पाली अशोक विश्नोई, जिला कार्यालय का मुख्य द्वार के लिए हरिसिंह देवल उपखंड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर, जिला कार्यालय का मुख्य द्वार से मुख्य भवन तक का क्षेत्र तहसीलदार बाली जितेन्द्र राठौड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखते हुए 4 सितम्बर को अपने नियुक्त क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *