आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर बाकीदार की सम्पति कुर्क की

ram

बालोतरा। आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में बाकीदार की सम्पति कुर्की की कार्यवाही की। आबकारी निरीक्षक वीणा वैष्णव ने बताया कि विभाग के बाकीदार बाबुलाल पुत्र जेहिंगाराम, निवासी प्रजापतों का वास, परेऊ तहसील गिडा अनुज्ञाधारी देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान कोटडी वर्ष 2021-2022 की पटवार मण्डल परेऊ के ग्राम परेऊ के खसरा नम्बर 776/160 रकबा 3.1727 हेक्टयर भूमि संयुक्त खातेदारी में से बाबुलाल पुत्र जेहिंगाराम का 1/5 हिस्सा अनुसार 0.6345 हेक्टयर खातेदारी भूमि बाकीदार बाबुलाल पुत्र जेहिंगाराम के भाई भोलाराम पुत्र जेहिंगाराम के समक्ष कुर्कराज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *