जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी करे हर संभव प्रयास-डॉ. यादव

ram


टोंक (हुक्मनामा समाचार)। ‘‘देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं, हमें भी कर्तव्यनिष्ठता एवं गंभीरता से कार्य करते हुए लक्षित समय तक टोंक को टीबी मुक्त बनाना है। इसमें सभी विभागों, स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका अदा करनी चाहिए । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय टीबी कार्यक्रम मल्टी सेक्टरल एंगेजमेंट मीटिंग, टीबी फोरम, ईएमटीसीटी (एचआईवी), कोमोरबीटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव यह बात कही। बैठक में सीएमएचओ यादव ने जिले के प्रबुद्धजनों से निक्षय मित्र बनने की अपील की। डॉ. यादव ने कहा कि भारत सरकार के लक्ष्य अनुरूप वर्ष 2025 तक टोंक को टीबी मुक्त बनाना है, जिसके लिए सभी विभागों सहित आमजन, सामाजिक संगठनों, एवं स्वयंसेवकों को अपना योगदान देना होगा। आगामी दिनों में सभी विभागों व संस्थानों आदि में स्क्रीनिंग कर उन्हें टीबी फ्री घोषित करें, साथ ही स्कूलों, ईंट-भट्टों, झुगी-झोंपडिय़ों एवं अन्य स्थलों पर सर्वे व स्क्रीनिंग करे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने जिलेवासियों से अपील की है कि आप भी निक्षय मित्र बनकर देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी या खांसी में खून का आता है, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर बलगम की जांच कराएं। डब्लुएचओ कंसलटेंट डॉ. शिखा गुप्ता ने बताया कि टोंक जिले की 19 ग्राम पंचायत का टीबी मुक्त ग्राम पंचायत हेतु चयन हुआ है। राजकीय चिकित्सा संस्थानों मे टीबी रोगियों को ईलाज नि:शुुल्क किया जाता है, उनकी जांच नि:शुुल्क होती है तथा सभी मरीजों को 500 रूपये महीना दिया जाता है। प्राजेक्ट ‘‘साथी’’ के मन्सूर खान ने जिले में एचआईवी की स्थिति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। इस मौके जिले को टीबी मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, महिला बाल विकास उप-निदेशक सरोज मीणा, कुलदीप, एस. आर. मीणा, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. मोहम्मद इरशाद खान, श्याम चौहान, डॉ. छोटू लाल, नफीस खान, पूजा प्रजापत, डॉ. अभिषेक छारोडिया, कमल कुमार किराड, रेन संदीप बोहरा, मसर्रत मियां, टिंकू राय, राजेश सैनी, आशा प्रजापत, दिनेश चौधरी, सरल सैनी एवं मोनिका कुमावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *