जयपुर। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सुवा देवहंस किले के जीर्णोद्धार के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि किले के वन क्षेत्र में आने के कारण वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
पर्यटन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बाड़ी के ग्राम कुदिन्नां में स्थित सुवा देवहंस किला, राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य के अंतर्गत धौलपुर- करौली टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हेबीटेट का भाग है।
इससे पहले विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बाड़ी के ग्राम कुदिन्ना में स्थित सुवा देवहंस किले का जीर्णोद्धार करने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि यह किला राज्य के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन संरक्षित स्मारकों की श्रेणी में सम्मिलित नहीं है।
 

