बीकानेर। स्वर शृंगार कला केंद्र संस्थान द्वारा रविवार को बीकानेर के स्थानीय टाउन हॉल में होली संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक स्वर शृंगार कला केंद्र संस्थान के अध्यक्ष पूनम मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्थानीय टाउन हॉल में रविवार को संस्था के कलाकारों के द्वारा होली संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम में पुरानी/ नयी फिल्मों के सदाबहार गीत गाकर श्रोताओं में रोमांच भर दिया और खूब सारी कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं की तालियां बटोरी।
प्रस्तुतियां देने वाले स्थानीय कलाकारों में पूनम मोदी, राजीव मित्तल, जवाहर जोशी, सुनील दत्त नागल, सुरेश मदान, शैलेन्द्र चौहान, सुमन अग्रवाल, ज्योति वाधवा,
डॉ सुधीर शर्मा, डॉ राकेश रावत, डॉ संजय गर्ग, डॉ हिमांशु दाधीच, ,शालू, सलीम भाटी, संतोष तिवाड़ी, बीपी कथक , महेश वर्मा सहित आदि सम्मिलित थे।कार्यक्रम का संचालन सुमन अग्रवाल ने किया।
होली संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार फिल्मी तराने
ram