राहुल गांधी की सात पीढ़ियां भी वापस नहीं ला सकती धारा 370′, Jammu-Kashmir में शिवराज की हुंकार

ram

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि उनकी पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज, मैं कहना चाहता हूं कि ‘फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी की सात पीढ़ियां भी धारा 370 वापस नहीं ला सकतीं। भाजपा सरकार वहां है।
शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर रोजगार, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। शिवराज ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर संभल रहा है, जम्मू-कश्मीर संवर रहा है और जम्मू-कश्मीर बदल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे देश आजाद हुआ, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने राज किया। जम्मू-कश्मीर को बुरी तरह लूटा और भेदभाव किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि NC का मतलब ‘नॉनसेंस कॉन्फ्रेंस’ और INC का मतलब ‘इंडियन नेशनल करप्शन पार्टी’ है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को लूटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *