नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया। ऑलराउंडर गेरहार्ड इरास्मस अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप में नामीबिया की अगुआई करेंगे। ऑलराउंडर जेजे स्मिट शुक्रवार को क्रिकेट नामीबिया द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम के उपकप्तान होंगे।
गौरतलब हो कि नामीबिया लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। उसने अफ्रीका क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाले 15 खिलाड़ियों में से 12 को बरकरार रखा। नामीबिया को ग्रुप बी में गत चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्काटलैंड और ओमान के साथ रखा गया है।
निकोल लॉफ्टी-ईटन को नहीं मिली जगह
बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक जड़ने वाले निकोल लॉफ्टी-ईटन को जगह नहीं दी है। लॉफ्टी-ईटन ने फरवरी में नेपाल के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने 33 गेंद में सेंचुरी जड़ी थी।
नामीबिया टीम:-
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, मालन क्रूगर और पीडी ब्लिग्नाट।