बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने क्षेत्र में मारपीट का एक मामला सामने आया है। परिवादी परदेशियों की बागेची के पास रहने वाले रूपेश कुमार धोबी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें बताया कि गत सात नवंबर की दोपहर को वो अपने घर में खाना खा रहा था।
इसी दौरान उसके घर के सामने रहने वाला निश्चय पुत्र संतोष धोबी अपने हाथ में लोहे का सरिया लेकर आया और जब परिवादी ने दरवाजा खोला तो वह घर में आकर गाली-गलौच करते हुए सरिये से मारपीट करने लगा। सिर पर वार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।