झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने होली के त्यौहार के मद्देनजर जिले में पानी एवं बिजली की निर्बाध एवं सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने, दुकानों पर मिलने वाली मिठाईयों की जांच करने तथा नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को होली के त्यौहार पर अपने-अपने कार्यालयों की व्यापक साफ-सफाई करवाते हुए अनुपयोगी एवं नकारा सामानों, रद्दी आदि का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वर्तमान बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भूमि का चिन्हीकरण कर आगामी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन के कार्य में झालावाड़ जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है और आगामी दिनों में शत-प्रतिशत सत्यापन के साथ जिला प्रथम स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जिले में पेंशन से वंचित पात्र लोगों को पेंशन राशि मिलने में आसानी होगी एवं कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में जिले का कोई दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र बनाने से शेष न बचे। इस दौरान उन्होंने आधार कार्ड में संशोधन में आ रही तकनीकी समस्याओं वाले प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक को दिए।
जिले में कोई बेसहारा गौवंश सड़कों पर घूमता नजर नहीं आए
जिला कलक्टर ने विशेष जोर देते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि झालावाड़ जिले में सड़कों में कोई गौवंश बेसहारा सड़कों पर घूमता नजर नहीं आए इसके लिए नगर परिषद् के साथ विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि झालावाड़ शहर से इसकी शुरूआत करें एवं सामाजिक संगठनों तथा गौशालाओं के सहयोग से गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही गायों को चारा डालने वालों के लिए निश्चित स्थान चिन्हित कर उसी जगह पर उनके बैठने एवं गायों का चारा डलवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने पशुपालकों से भी अनुरोध करने की बात कही कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर बेसहारा न छोड़ें।
बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में कृषि मण्डियों में व्यापक साफ-सफाई करवाने, किसानों के लिए पेयजल, छाया एवं तोल कांटों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था करवाने के निर्देश मण्डी सचिव को दिए। इस दौरान उन्होंने मनोहरथाना क्षेत्र में सागवान लकड़ी के अवैध भण्डारण, व्यापार एवं परिवहन की रोकथाम हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश सहायक वन संरक्षक को दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी राजकीय भवन एवं मैदान पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारी अतिक्रमण नहीं होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही अगर अतिक्रमण है तो शीघ्र जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए उसे हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत ई-केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए। वहीं सम्पर्क पोर्टल पर नियमित रूप से शिकायतों का निस्तारण करवाने, ई-फाईलों को कम से कम समय में निस्तारित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

होली के त्यौहार पर पानी एवं बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram