राज्य सरकार की बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : अर्चना सिंह

ram

टोंक। सहकारिता विभाग की रजिस्ट्रार एवं जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने शनिवार को भारत निर्माण सेवा केंद्र (डीओआईटी) में जिले से संबंधित हुई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर जिले के उपखंड अधिकारी भी वीडिय़ों कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं। उन्होने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में अधिकारी गंभीरता बरते। प्रभारी सचिव ने देवली, मालपुरा व अलीगढ़ शहरी पेयजल योजनाओं में उच्च जलाशय पाइप लाईन संबंधी कार्य, पीपलू में कृषि मंडी की स्थापना, देवली-उनियारा में विभिन्न सडक़ों के कार्य, बनास नदी पर डोडवाड़ी से बोरड़ा सडक़ मय काजवे का निर्माण, निवाई में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण, देवली, मालपुरा निवाई में सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, डिग्गी को तहसील एवं नगर पालिका के गठन सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकर प्रत्येक विभाग को समयबद्ध सीमा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है।

प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला एवं संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। जिला कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हिकरण का कार्य संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों से समन्वय बनाकर करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएल मीणा, कृषि उपज मंडी के सचिव रतिराम गुर्जर, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री आज लेंगे बैठक
जिले के प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर रविवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधी बैठक लेंगे। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *