झालावाड़। नवजीवन योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजना का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय में लिप्त समुदायों परिवारों के सामाजिक शैक्षणिक एवम आर्थिक रूप से विकास तथा पुर्नवास यथा आजीविका वैकल्पिक अवसर संसाधन उपलब्ध करवाना अशिक्षा को दूर करना एवम उन्हें मूलभूत सुविधा प्रदान करना है। जिला कलेक्टर ने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा परिजनों एवम आसपास के लोगों को भी नशा नहीं करने हेतु जागरूक करने की अपील की। बैठक में जिला कलक्टर ने नवजीवन योजनान्तर्गत विभिन विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आगामी सत्र से उक्त योजना के तहत 25 बच्चों को आवासीय छात्रावास की सुविधा प्रदान कर योजना का लाभ दिलवाने हेतु प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के ड्राप आउट में कमी लाने तथा अधिक से अधिक बच्चों को योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नवजीवन योजनांतर्गत संस्थाओं द्वारा संचालित विद्यालयों में स्वीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या में अभिवृद्धि के प्रस्ताव एवम फ़रवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक बकाया भुगतान का जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन कराया गया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने नवजीवन योजनांतर्गत संचालित विद्यालयों, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन, योजना हेतु पात्रता व जाति समुदायों आदि की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय झालरापाटन, डॉ राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल झालरापाटन, रवींद्र नाथ टैगोर भवानीमंडी, नोबल पब्लिक स्कूल भीलवाड़ी, कमला कॉन्वेंट स्कूल चौमहला एवम राजमाता विजया राजे सिंधिया विद्यालय चौमहला के संचालक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवम छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

नवजीवन योजना का अधिक से अधिक बच्चों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram


