समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद की सुचारू रूप से क्रियान्विती सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। रबी विपणन सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ क्रय हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि रबी विपणन सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद की प्रक्रिया की सुचारू रूप से क्रियान्विती सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागों एवं एजेन्सियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर ने क्रय केन्द्रों की संख्या एवं लोकेशन सहित केन्द्रों पर बारदाना, तुलाई मशीन, छाया, पानी, बैठने की उचित व्यवस्था, साफ-सफाई, कानून व्यवस्था एवं उचित यातायात प्रबंधन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने गुणवत्ता नियंत्रण एवं निगरानी हेतु क्रय केन्द्रों पर गुणवत्ता जांच उपकरण यथा माईश्चर मीटर, क्लीनर, ड्रायर आदि की उपलब्धता तथा गुणवत्ता विवादों के निपटारे के लिए मण्डी सचिव एवं कृषि पर्यवेक्षक की नियुक्ति के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों को उनके उपज का भुगतान निर्धारित समयावधि में बिना किसी परेशानी के हो इसके लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण प्रक्रिया, न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं बोनस की जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने खरीदे गए गेहूँ के भण्डारण की स्थिति, गोदामों की उपलब्धता एवं परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने तिलम संघ के प्रतिनिधि को व्यवस्थापकों की सूची रसद अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि जिले में 14 खरीद केन्द्रों पर 2575 रुपए समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद का कार्य 1 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद हेतु कई किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है, वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चालू है। साथ ही गेहूँ खरीद की प्रक्रिया संबंधी शिकायत एवं समस्या समाधान के लिए किसान टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1800-180-6030 पर सम्पर्क कर सकेंगे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध अनुसंधान सेल) विजय कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, कृषि उपज मण्डी झालरापाटन के सचिव गोविन्द सिंह, कृषि उपज मण्डी खानपुर के सचिव डॉ. हरिमोहन बैरवा, भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक रमेश चन्द जाटव, तिलम संघ से पी. राजगोपाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *