बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने आगामी 22 से 24 अक्टूबर को होने वाली सीईटी सीनियर लेवल की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीईटी परीक्षा तैयारी संबंधित बैठक के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि 22 से 24 अक्टूबर तक सीईटी परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शामिल होने के लिए 21 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन बाड़मेर से जोधपुर के लिए 4 हजार एवं अजमेर के लिए 8184 परीक्षार्थी जाएंगे। जिला कलक्टर ने रोडवेज एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि 21 से 23 अक्टूबर तक रोडवेज की ओर से 60 बसें जिसमें जोधपुर के लिए 50 एवं अजमेर के लिए 10 बसों की व्यवस्था कराई जाएं। जिला कलक्टर टीना डाबी ने रोडवेज डिपो के अलावा तीन दिन तक जिला परिवहन अधिकारी को भी राजकीय महाविद्यालय के मैदान से जोधपुर एवं अजमेर के लिए पर्याप्त मात्रा में निजी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्क़त नहीं हो। उन्होंने बाड़मेर जिले में भी 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सीईटी सीनियर लेवल की परीक्षा के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में सीईटी परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 840 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश – जिला कलक्टर टीना डाबी ने सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने परीक्षा के दौरान यातायात प्रबंधन, आवास, बसों की रवानगी स्थल पर पानी की व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, मेडिकल, कानून एवं शांति तथा सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि परीक्षार्थियों के आवास के लिए होटल, गेस्ट हाऊस, लॉज और धर्मशालाएं खुली रहें। परीक्षा समाप्ति पर भी समुचित व्यवस्था रहे। परीक्षा आयोजन के दौरान आपसी समन्वय के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 02982-220007 है।
दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा – राजस्थान सीईटी सीनियर लेवल स्तर की यह परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी।