हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें : सागर पंवार

ram

झालावाड़। हरियालो राजस्थान के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से आगामी मानसून से पूर्व कार्ययोजना एवं लक्ष्यों के निर्धारण के संबंध में गुरूवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पौधारोपण करने से संबंधित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं विभागवार पौधारोपण के लक्ष्य भी आवंटित किए।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण से संबंधित सभी तैयारियां यथा स्थान का चयन, पौधों की उपलब्धता, गड्डे करवाना आदि कार्य अभी से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधे की जीओ टैगिंग की जाएगी।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा ने बताया कि विभागवार आवंटित लक्ष्यों के तहत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कार्ययोजना अनुसार प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि इससे संबंधित कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जा सके।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में हरियालो राजस्थान मिशन के माध्यम से वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। इसी के अनुरूप विभिन्न विभागों यथा वन विभाग को 7 लाख, शिक्षा विभाग को 6 लाख, पंचायती राज, वाटरशेड व राजीविका को 6 लाख, चिकित्सा विभाग को एक लाख, जल संसाधन विभाग को एक लाख, खनिज विभाग को एक लाख, राजस्थान राज्य प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड को एक लाख, नगरीय निकायों को 95 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग को 16 हजार, रिडकोर को 12 हजार, आरएसआरडीसी को 12 हजार, कृषि विभाग को 15 हजार, उद्यानिकी विभाग को 26 हजार सहित पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, रिको एवं अन्य विभागों को भी पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए।
बैठक में सहायक वन संरक्षक मुकेश सहजवानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद् राजेन्द्र निमेष सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *