झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने गत दिनों से जिले में हो रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को सतर्क होकर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बिजली कटौती होने से पूर्व उस क्षेत्र की आमजनता सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जिला प्रशासन को उसकी सूचना आवश्यक रूप से दी जाए। जिससे किसी भी उपभोक्ता द्वारा बिजली कटौती के संबंध में पूछताछ करने पर संबंधित अधिकारी के पास उसका उचित जवाब हो।
उन्होंने मानसून से पूर्व जिले के अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में विद्युत पोल, ढीले तारों एवं ट्रान्सफार्मर की मरम्मत करवाने एवं जिले में डिमाण्ड राशि जमा होने के बाद भी कृषि कनेक्शन नहीं होने वाले प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए।
जिले में विद्युत आपूर्ति की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram