झालावाड़। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की वृहद परियोजनाओं एवं इनके अतिरिक्त संचालित परियोजनाओं के तहत जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत हर घर जल के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टेप कनेक्शन हो चुका हैं वहां नलों के माध्यम से नियमित जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी हर समस्या का स्थायी समाधान करना सुनिश्चित करें। जिले की जनता को निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल मिले यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी की अधिकता को देखते हुए आगामी 2 माह महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पर्याप्त पानी की उपलब्धता के बाद भी पेयजल आपूर्ति के संबंध में किसी भी क्षेत्र से कोई शिकायत आती है तो उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने जिले के सभी राजकीय विद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेप कनेक्शन की समीक्षा करते हुए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में उपस्थित सरपंचों द्वारा उनके क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को जलापूर्ति में आ रही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित कार्यों से संबंधित प्रगति की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश शर्मा ने प्रस्तुत की। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पेयजल आपूर्ति से जुड़ी हर समस्या का स्थायी समाधान करना सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
ram