मैनचेस्टर। इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। टीम ने गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन पर नाबाद लौटे। बेन डकेट 94 और जैक क्रॉली 84 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 166 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारतीय टीम ने सुबह 264/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 358 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर ऋषभ पंत (54 रन) चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे। इतना ही नहीं, उन्होंने फिफ्टी भी पूरी की। पंत के अलावा, साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और शार्दूल ठाकुर ने 41 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए। बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
डकेट 94 रन बनाकर आउट, कम्बोज को विकेट
39वें ओवर में इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे अंशुल कम्बोज सब्सिट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में इंग्लैंड ने जो रूट के चौके के साथ 200 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया।