कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सुल्तानपुर कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने मेले में लगी खाद, बीज, कृषि औजार एवं कृषि उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत राजीविका की ओर से 20 स्वयं सहायता समूह को 68 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती करते हुए कृषि उपज को वैल्यू एडिशन करना चाहिए। इसके साथ ही पशुपालन, कुटीर उद्योग समेत अन्य उपायों के द्वारा भी अपनी आय को बढ़ाने का काम करना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद किसानों को बहुत फायदा होगा। किसान सब्जी और फलों का उत्पादन कर 10 से 12 घंटे में दिल्ली मंडी तक पहुंचा सकेंगे। आज रेफ्रिजरेटर वाली वैन भी उपलब्ध है जिसमें उपज के खराब होने का डर नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि किसान जैविक खेती की ओर लौटें, क्योंकि इसी से हमारी पीढ़ियां सुरक्षित हो सकेंगी। रासायनिक खाद ने हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति को कमजोर किया है। इससे हमारे शरीर में कैंसर पैदा करने वाले रसायन पहुंच रहे हैं।
नागर ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर लगवाएं। जिससे 300 यूनिट तक बिजली के बिल से मुक्ति मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसानों को दिन में बिजली देने का संकल्प किया है। जिसको लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जीएसएस पर सोलर लगाकर उत्पादन एवं वितरण में दक्षता बढ़ाई जा रही है। अभी दो फीडर में 6 घंटे दिन में बिजली दी जा रही है। प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के तहत पॉवर सेक्टर में 20 लाख करोड रुपए के एमओयू साइन हुए हैं। जिससे प्रदेश में एक करोड़ लोगों को रोजगार सृजन होगा। वहीं बिजली उत्पादन में भी प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने एसडीएम को हर कलस्टर में राजीविका मिशन के कार्यालय शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी राजीविका की बहनों को किराए के भवन में काम ना करना पड़े।
कार्यक्रम में प्रधान कृष्णा शर्मा, मनीष शर्मा, प्रियंका कौशिक, राजनीता मेघवाल, विशाल गोचर, जगदीश, ममता बेरवा, नीतू मेरोठा, गजेंद्र मीणा, मुकेश कुदालिया, सुरेश वैष्णव समेत उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया कृषि मेले का शुभारंभ
ram