नई दिल्ली। भारत का डीआरडीओ यानी की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा भारतीय वायु सेवा ने ओडिशा के तट पर स्थित इत्र परीक्षण रेंज के अंतर्गत अस्त्र मिसाइल का आज शुक्रवार को सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल हवा से हवा में प्रहार करने वाला एक अचूक और सक्षम मिसाइल माना जाता है। इस मिसाइल को सुखोई 30 – एमके – l एक फाइटर जेट से छोड़ा गया।
अस्त्र मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण
प्राप्त खबर के अनुसार ओडिशा तट पर स्वदेशी बियोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल (BVRAAM) “अस्त्र” का सफल परीक्षण आज शुक्रवार को किया गया । इस मिसाइल में स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी शिखर लगा हुआ है और इसे सुखोई –30 mk –1 फाइटर जेट से दगा गया।