ग्राम नयातालाब से हटवाया अतिक्रमण

ram

चितौडगढ़। एक मई, 2025 को ग्राम सादी में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा ग्राम नयातालाब में हो रखे अतिक्रमण को हटाने के संबंध में दिये गये निर्देशों की पालना में गंगरार उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर एवं गंगरार तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने रामप्रसाद खटीक, नायब तहसीलदार साडास की नेतृत्व में 02 भू अभिलेख निरीक्षक एव 04 पटवारियों की टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया। जिसकी पालना में 19 मई 2025 को संयुक्त टीम द्वारा पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। तत्समय कुछ अतिकमियों द्वारा 05 दिन में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, परन्तु उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को पुनः पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की गई, जिनको समझाईश की जाकर शांति व्यवस्था बहाल की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान लगभग 300 सीमेण्टेड खम्भे, तार एवं जाली व लोहे की फाटक सहित हटाये गये, जिससे कुल 5.60 हैक्टेयर चरनोट भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गईं। वहीं सभी ग्रामवासियों का समझाईश की गई कि किसी प्रकार की राजकीय भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा अतिक्रमियों के विरूद्ध कठोरता से कार्यवाही की जाकर बेदखल किया जायेगा, वही अतिकमियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। ग्रामवासियों द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यवाही के दौरान मिठू सिंह राजपूत, भू.अ.नि., बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, भू.अ.नि, तुलसीराम मीणा, भू.अ.नि., भूरा लाल मीणा, पटवारी, गरिमा पानगडिया, पटवारी, समता गुजराती, पटवारी, सुमित्रा जाखड, पटवारी आदि कर्मचारी एवं कुणाल बंजारा, जगदीश, कन्हैयालाल, उंकार बंजारा आदि मौके पर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *