राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित

ram

टोंक। राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुख्य आतिथ्य में कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान जिले के 242 नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे। सभी कार्मिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों को 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तान्तरण कर स्किल नीति और युवा नीति का विमोचन किया। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया गया। साथ ही, अटल ज्ञान केंद्र, नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, निजी क्षेत्र में रोजगार में वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं के दिशा निर्देश जारी किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, एसीएस गायत्री राठौड़ ने नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीएमएचओ शैलेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ जितेंद्र कुमार, आरसीएचओ गोपाल जांगिड़, स्काउट के सीओ गिरिराज सिंह, अंजली गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नवनियुक्त कार्मिक एवं उनके परिजन मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा नवनियुक्त चयनित कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
युवाओं ने सरकार के प्रयासों को सराहा
मुख्यमंत्री शर्मा ने वीसी के जरिये विभिन्न जिलांे में नवनियुक्त हुए कार्मिकों से संवाद किया। युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए किए गए सरकार के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने परीक्षाओं के निष्पक्ष, त्वरित एवं समयबद्ध सीमा में आयोजन पर खुशी प्रकट की। युवाओं ने बड़ी संख्या में नौकरियों की भर्ती निकालने पर सरकार का धन्यवाद दिया।
सांस्कृतिक संध्या पर स्थानीय लोक कलाकार राजस्थानी संस्कृति पर देंगे अपनी प्रस्तुति
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक संध्या के तहत स्थानीय लोक कलाकार राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम टोंक में सांय 7 बजे होगा। इसके साथ ही, टोंक की ऐतिहासिक रसिया की छतरी एवं मुख्य चौराहों पर रोशनी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *