चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को पंचायत समिति में आयोजित बैठकों में आवश्यक सेवाओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स व महिला समाधान समिति की बैठक में इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में 26 ऋण स्वीकृत किए गए तथा 24 सब्सिडी जारी की गई। साथ ही सखी केन्द्र में कुल केस 163 प्रकरणों में से 161 का निस्तारण किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में आए समस्त 644 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिक्षा सेतु में 103 आवेदन किये गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा कन्या वाटिका व बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम आदि पर विचार-विमर्श किया गया।
अभिसरण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं महिला समाधान समिति तथा निगरानी समिति की बैठक में नवीन स्वीकृत 3 आंगनबाडी केन्द्रों-खासोली-पंचम, कोटवाद ताल-द्वितीय एवं जासासर-तृतीय के भवन हेतु निशुल्क भूमि पट्टा जारी करवाने, आंगनबाडी केन्द्र रामपुरा बास के आगे रास्ते पर गंदा पानी एकत्र होने, आंगनबाडी केन्द्र सहजुसर प्रथम की चार दिवारी गिरने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में बैठक में आपार आईडी, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण युवा महोत्सव 2024 ब्लॉक रैंकिंग, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर राशि डोनेशन, खेल मैदानों पर हुये अतिक्रमण हटाने, पालनहार, भूमि विहीन व पट्टा विहीन खेल विहीन विद्यालयों, आईएफए टैबलेट, धूम्रपान निषेध, नाकारा सामान, इंस्पायर अवार्ड, वृक्षारोपण, शाला सम्बलन स्मार्ट क्लास रूम एवं एमडीएम आदि एजेण्डों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि इन सब बिंदुओं को तय समय पर पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में तहसीलदार अशोक गोरा ने राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान, भूमि विहीन, पट्टा विहीन स्थानों को लेकर जानकारी दी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कायो अपार आईडी, पीआरएस पेपर डाउनलोड कार्यों शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। एसीबीईओ विनय कुमार सोनी ने शिक्षा विभाग में ब्लॉक रैकिंग के विभिन्न बिन्दुओं जैसे अवार्ड एन्ट्री, ज्ञान सकल्प पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा राशि डोनेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। आरपी श्यामसुन्दर पूनियां ने आईएफए टैबलेट समय पर वितरण एवं भण्डार का भौतिक सत्यापन एवं नकारा सामान निस्तारण करवाने के बारे में बताया।
इस मौके पर तहसीलदार अशोक गोरा, जेडीवीवीएनएल एक्सईन वीएल सैनी, सीबीईओ ओमदत्त सारण, पीए सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, पीएचडी से प्रेम कुमार, वन विभाग से पवन शर्मा, आयुर्वेद डॉ संजय तंवर, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, नगरपालिका रतननगर से रवि रागवानी, समाज कल्याण से रघुवीर सिंह, पीडब्ल्यूडी से चंचल, सांख्यिकी से पुष्पा, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, सीडीपीओ शिवराज सिंह, एईएन अशोक ढाका, सुपरवाइजर कृष्णा आदि उपस्थित रहे।
एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए तथा संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित विभागों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने पीएम सोलर, दिव्यांग उपकरणों के वितरण के शिविर एवं 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतु सहायता शिविर के लिए संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया।



