एलन मस्क Grok AI में लेकर आ रहे हैं कमाल का अपडेट, अब आवाज वाली वीडियो बना सकेंगे

ram

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क ने Grok AI के एक बड़े अपग्रेड का ऐलान किया है। अभी तक आप Grok AI की मदद से केवल लिखने और सवालों का जवाब मिलने या फिर फोटो बनाने के लिए यूज करते हैं। लेकिन अब Grok AI वीडियों और इमेज जनरेशन में नई क्षमताओं के साथ अपडेट हो चुका है। इतना ही नहीं, मस्क ने कहा कि अब Grok वीडियो में बातें कर सकता है और इंटरएक्टिव कंटेंट तैयार कर सकता है। आपको बताते चले कि, ये फीचर अभी ‘अर्ली बीटा’ में है। मतलब है कि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। अपकमिंग टाइम में इसमें और भी अपडेट किए जा सकते हैं।

एक्स पर एलन मस्क शेयर की जानकारी
एक्स पर पोस्ट करके एलन मस्क ने बताया कि Grok अब वीडियो में बोल सकता है। इस पोस्ट में एक उदाहरण में देखा गया कि एनीमे कैरेक्टर खुद का नाम ‘Anne’ बताकर स्वागत कर रहा है। यह न्यू फीचर क्रिएटिव कामों में Grok को और मददगार बनाएगा। वैसे तो Grok AI केवल फोटा बनाता था, अब जल्द ही वीडियो में आवाज के साथ कंटेंट तैयार करेगा। इसके अलावा, मस्क ने कहा कि अभी इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। बहुत जल्द ही Grok AI को बेहतर किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, मस्क ने बताया कि Grok भविष्य बताने वाली क्षमताओं के बारे में भी बताया है। एलन मस्क ने कहा कि- Grok के ‘Expert’ और ‘Heavy’ मोड का जिक्र करते हुए कहा कि ‘भविष्य को सही से बताना ही असली बुद्धिमत्ता है।” इसके लिए FutureX नाम के प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है, जो कि Grok जैसे AI मॉडल राजनीति, अर्थशास्त्र, ट्रेंड्स और खेल के आधार पर भविष्यवाणी करता है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म का एक पब्लिक लीडरबोर्ड भी होगा, जो देख सकेगा कि कौन सा AI सबसे बेहतरीन भविष्यवाणी कर रहा है। इस नए फीचर्स लोगों को काफी फायदा होगा। Grok AI का न्यू फीचर आने से इसकी प्रसिद्धी और भी बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *