झालावाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

ram

झालावाड़। झालावाड़ शहर खण्डिया पावर हाउस पर मरम्मत कार्य किये जाने के कारण 23 जून को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक खण्डिया पावर हाउस से निकलने वाले समस्त 11 केवी फिडरो से जुड़े समस्त क्षेत्र वसुन्धरा विहार, पुरानी जेल रोड़, मास्टर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, बस स्टेण्ड सब्जी मण्डी, घुरपुरा मोहल्ला, कनक व कंचन सिटी, साकेत नगर, सुभाष सर्किल, बृजनगर, सरस्वती विहार, राधारमण मांगलिक भवन, हरिनगर कॉलोनी, सुभाष नगर, धनवाड़ा अस्पताल, प्रेमनगर बड़ वाले बालाजी के आस-पास का क्षेत्र, धनलक्ष्मी विहार, कुम्हार मोहल्ला, इन्द्रा कॉलोनी, एचपी गैस गोदाम, अखाडे़ की तलाई, मदारी खॉ तालाब, भारत मेडिकल के आस पास का क्षेत्र, कुम्हार मोहल्ला, पुराने पोस्ट ऑफिस के पीछे, पीजी कॉलेज, गायत्री कॉलोनी, कपिलवस्तु कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, सीमेन्ट रोड़ बड़ा बाजार, गढ़ के आस-पास का क्षेत्र, तबेला रोड़, खण्डिया कॉलोनी, पीएचईडी खण्डिया कॉलोनी, आरटीओ के आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त 220 केवी जीएसएस, झालावाड़ से निकलने वाले 33 केवी तीतरी फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण रविवार, 23 जून को दोपहर 02ः30 बजे से शाम 06ः30 बजे तक इससे जुड़े हुए 33/11 केवी सब-स्टेशन रलायती व 33/11 केवी सब-स्टेशन समराई से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीडरों से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *