बारां। विधानसभा आम चुनाव के तहत मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में सामान्य पर्यवेक्षकों ने जिले के अधिकारियों की चुनाव संबंधी तैयारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न कार्याें की प्रगति की समीक्षा की तथा जिले में कानून व शांति व्यवस्था को लेकर किए जा रहे इंतजामों के बारे में जानकारी ली। बैठक में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अंता से सशाधरा नायक, किशनगंज, बारां-अटरू से कौशिक हैदर व छबड़ा से विनोद कुमार तथा पुलिस पर्यवेक्षक उज्जवल कुुमार भौमिक मौजूद थे।
बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक कौशिक हैदर ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किए जाने हैं, सभी अधिकारी स्पष्ट नियमों के अनुसार कार्य करें। कार्मिकों ने पूर्व में भी चुनाव दायित्व निभाया है लेकिन प्रत्येक चुनाव में कुछ ना कुछ प्रावधान विशेष होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान क्षमतावर्द्धन पर जोर देते हुए गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण देने हैं जिससे कार्मिकों की शंकाओं का मौके पर समाधान हो सके तथा निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न हो। उन्होंने आईटी की सहायता से इनोवेशन करते हुए सीजर की कार्रवाई के लिए मेकेनिज्म तैयार करने, मतदाताओं कोे जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। सामान्य पर्यवेक्षक सशाधरा नायक, विनोद कुमार, पुलिस पर्यवेक्षक उज्जवल कुुमार भौमिक ने भी चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों व गाइडलाइन के अनुसार अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने ऑब्जर्वर प्रकोष्ठ को समय पर सूचना भिजवाने तथा चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने विधानसभा आम चुनाव में अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 9 लाख 31 हजार 976 मतदाता हैं, चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आम मतदाताओं द्वारा की गई शिकायतों, सी-विजिल ऐप एवं कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई सभी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए मतदान केन्द्रवार की जाने वाली व्यवस्थाएं चिन्हित कर पूरी कर ली गई हैं। होम वोटिंग, पोस्टल वैलेट एवं आवश्यक सेवाओं में शामिल कार्मिकों के लिए मतदान के लिए निर्धारित प्रपत्र भरवाकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूकता के सम्बंध में दिए गए निर्देशों की पालना में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए एफएसटी, वीएसटी एवं एसएसटी की टीमें क्षेत्र में तैनात हैं, अन्तर्राज्यीय मार्गों पर चैक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है।
उन्होंने अब तक जिले में अवैध शराब, नकदी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री के सीजर की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में तैनात किए जाने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बलों एवं राजस्थान पुलिस की मतदान केन्द्र के अनुसार की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी मार्गों, अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण व सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।