व्यय पर्यवेक्षक सिन्हा व अगवाने ने ली बैठक
चुनाव के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
गंगानगर,। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चनुव 2023 के लिये गंगानगर क्षेत्र में लगाये गये व्यय पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अब तक की गई चुनाव से संबंधित कार्यवाही तथा आगामी दिनों में प्रभावी कार्यवाही को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
विधानसभा गंगानगर व सादुलशहर के व्यय पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार सिन्हा व विधानसभा करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के व्यय पर्यवेक्षक सुनील किसन अगवाने ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों तथा क्षेत्र में कार्य कर रही एफएसटी व एसएसटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली तथा चुनाव के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वाहनों की सघन जांच के साथ-साथ चुनाव के उपयोग में ली जा रही सामग्री के परिवहन को लेकर भी सचेत रहे।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद भवानी सिंह पंवार, जिला आबकारी अधिकारी मती रीना छिम्पा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव पर्यवेक्षकों ने विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक ली
ram