रतनगढ़ । स्थानीय राजकीय जालान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता अमित वर्मा एस डी एम का प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सक्सेना तथा हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो के एस चारण तथा डॉ के सी जोशी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर तथा एनएसएस का बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सक्सेना ने की। मुख्य वक्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को चुनाव के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील त्यागी ने स्वयं-सेवको से शत प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए “रतनगढ़ का मान – शत प्रतिशत मतदान” का संकल्प भी दोहराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उप खंड अधिकारी अमित वर्मा के साथ मतदान का संकल्प दोहराते हुए सेल्फी भी ली।
चुनाव का पर्व देश का गर्व, कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ram