झालावाड़। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय के सभागार में वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) अभिषेक चारण द्वारा शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। जिनमें तहसील झालरापाटन के ग्राम वृन्दावन के निवासी 101 वर्षीय मांगीलाल पुत्र देवा तथा गायत्री मन्दिर के पास झालावाड़ निवासी 100 वर्षीय किशनलाल पुत्र मांगीलाल को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मानित होने पर शतायु मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का मत बहुत महत्वपूर्ण होता है इसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की गई थी। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को वृद्धजनों से प्रेरणा लेते हुए सभी प्रकार के चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान एवं आदर करना चाहिए।
इस दौरान स्वीप सह प्रभारी जीतमल नागर ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे युवा जो 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अपने बीएलओ से सम्पर्क करें या वोटर हैल्पलाइन एप्प के माध्यम से आवेदन करें। कार्यक्रम के अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मोना शुक्ला ने किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार कनीजा, निर्वाचन विभाग के अनवर हुसैन, जावेद खान सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध मतदाताओं का किया सम्मान
ram