
नवलगढ़ . नवलगढ़ भाजपा युवा नेता आर सी शर्मा के नेतृत्व में खेल विश्वविद्यालय को झुंझुनूं से जोधपुर स्थानांतरण करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया गया व राज्यपाल के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया और साथ में जिले में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी । इस मौके पर अनिल यादव, महेश पायल, अनिल सुंडा, राजकुमार, विकास कालेर, जीतू झाझर, योगेश दतुसलि, विकास दतुसलिया, युवराज, सोनू माली, विकास सीगड़, सुनील आदि।