बारां। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के समसंख्यक पत्रांक 10 सितम्बर एवं 19 सितंबर 2024 की पालना में जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में एलपीजी दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध संचालित अभियान के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा स्टार मोटर गैराज, दीनदयाल पार्क, बारां में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गैरेज पर 2 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एलपीजी (वितरण आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 के नियमों के शर्त सं. 3,4,5 एवं 7 का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार उक्त एलपीजी सिलेंडर नजदीकी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर प्रकरण तैयार किया गया। संयुक्त टीम में प्रवर्तन निरीक्षक संतोष कुमार मीना, रविन्द्र मीना, धीरज कुमार मीना शामिल रहे।
एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रिफिलिंग पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही
ram


