
दौसा – एक भी व्यक्ति असाक्षर नहीं रहे उद्देश्य को लेकर पूरे देश भर में नवभारत साक्षर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दौसा जिला कारागार में भी नवभारत साक्षर कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु नियमित शिक्षण कार्य शिक्षित बंदियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिला साक्षरता अधिकारी राजीव शर्मा ने 50 बंदियों को शिक्षण सामग्री वितरित कि, जिसमें कापी पेन्सिल,इरेजर व सोपनर शामिल था,इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि अशिक्षा ही सभी बुराइयों की जड़ है, मेरा मानना है कि यदि आप शिक्षित होते तो ऐसी स्थिति में अनैतिक कृत्य करने से पहले सौ बार सोचते,अब आप बीती ताहि बिसार दे आगे कि सुथ लेय, दोहे को ध्येय वाक्य मानकर आगे बढ़े,हमारा उद्देश्य कि आप यहां से साक्षर होकर जावे ताकि आपका आगे आने वाला समय उत्तम रूप से व्यतीत हो।


