कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार, 12 जनवरी को कोटा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने बताया कि शिक्षा मंत्री 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे कर्णेश्वर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी ट्रक यूनियन के पीछे कर्णेश्वर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम बालाजी नगर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कायस्थ समाज समिति द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे सियाम ऑडिटोरियम में युवा महोत्सव, अपरान्ह 3ः30 बजे वीर सावरकर नगर में हिन्दी साहित्य भारतीय अधिवेशन एवं सायं 4 बजे नाथपुरम में मद्भागवत कथा में सम्मिलित होंगे।
शिक्षा मंत्री 12 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
ram


