कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कोटा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अतिरिक्त कलक्टर शहर ने बताया कि शिक्षा मंत्री 12 सितम्बर को प्रातः 8ः30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विनोबा भावे नगर में नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 10ः30 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुल्तानपुर में निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। अपरान्ह 3ः30 बजे राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना अंतर्गत नव निर्मित मॉडल बाल पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे तथा सायं 4ः30 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मंडाना में निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।
13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे रंगबाड़ी चौराहा स्थित वीर तेजाजी महाराज के मेले का उद्घाटन करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे बालाजी मार्केट स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में लोकसभा अध्यक्ष के अभिनंदन एवं शिक्षक सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
शिक्षा मंत्री 12 को कोटा प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों लेंगे भाग
ram


