शिक्षा मंत्री दिलावर उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के करेंगे शिरकत

ram

उदयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर शनिवार 22 जून को सुबह 6.30 बजे रेल से उदयपुर आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री दिलावर सुबह 8 बजे गोवर्धन सागर पर आयोजित स्व. सुदंरसिंह भंडारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, 8.45 बजे राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रतापनगर में आयोजित अभिनंदन एव पौधारोपण कार्यक्रम, 9 बजे रेबारियों की गुड़ा में स्थित रामबाग रिसोर्ट में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम, 10.15 बजे रामपुरा चौराहा स्थित एमडी एकेडमी में निजी स्कूल संचालकों के साथ पौधारोपण पर परिचर्चा एवं 11 बजे से हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आलोक स्कूल में एंबुलेंस लोकार्पण एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

शिक्षा मंत्री मध्याह्न 12.15 बजे पीएम स्कूल काया का निरीक्षण, कमरे एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं पौधारोपण, 1.30 बजे होटल मुकुंद विला में होटल एसोसिएशन एवं अधिवक्ताओं से परिचर्चा, 2.30 बजे बलीचा स्थित रामीराय रिसोर्ट में 50 शिक्षण संस्थानों के निदेशकों व राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वास उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वे अपराह्न 3.30 बजे फील्ड क्लब में पेट्रोल पम्प एसोसिएशन एवं गैस एजेंसी संचालकों से पौधारोपण पर परिचर्चा, 4.30 बजे बडाला क्लासेसे में पौधारोपण पर परिचर्चा तथा 5.45 बजे रॉयल इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर पायड़ा में मेधावी छात्रों को बाइक वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी दिन रात्रि 10.10 बजे रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *