कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में 27 जुलाई को अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ देश के नाम’’ ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ एवं ‘‘हरियालो राजस्थान’’ पर विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के साथ परिचर्चा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद प्रातः 11ः30 बजे जिला परिषद सभागार में जिले के प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, जिला परिषद सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।
दिलावर दोपहर 1ः30 बजे बंसल पब्लिक स्कूल गणेश नगर में निजी स्कूल, निजी कॉलेज, कोचिंग संस्थान संचालकों के साथ बैठक करेंगे एवं सायं 6 बजे जिला परिषद सभागार में भारत विकास परिषद, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, निजी हॉस्पिटल, कृषि मंडी, सब्जी मंडी, खनन व्यापारी एवं विभिन्न समाज सेवी संगठनों के साथ चर्चा करेंगे।


