कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार 2 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से यूआईटी ऑडिटोरियम में कोटा संभाग के पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक में कोटा, बारां, झालावाड़ तथा बूंदी जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भाग लेंगे। कोटा और बारां जिले की बैठक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक तथा बूंदी एवं झालावाड़ जिले की बैठक अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। दो चरणों में आयोजित इस बैठक का मुख्य एजेंडा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), घुमंतु जातियों को आवासीय भूखंड आवंटन तथा अन्नपूर्णा रसोई रहेगा। बैठक में कोटा संभाग के विधायक गण, जिला प्रमुख एवं उप जिला प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच/प्रशासक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लेखा अधिकारी जिला परिषद कोटा संभाग, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, विकास अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, समस्त ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं समस्त स्वच्छता प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर लेंगे पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक
ram