शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया शिक्षा संबल योजना के पोस्टर को विमोचन

ram

कोटा। एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा संबल योजना वर्ष 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के पोस्टर का विमोचन शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने किया। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत व वाइस प्रसीडेंट जीवन ज्योति अग्रवाल मौजूद रहे।

इस अवसर पर एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से मंत्री मदन दिलावर का अभिनंदन भी किया गया। दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूल के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए यह सराहनीय सामाजिक सरोकार है। इसमें विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आवेदन करना चाहिए। सरकार भी ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने का ध्येय रखती है।

एलन कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हिन्दी माध्यम के चयनित विद्यार्थियों को नीट-2026 की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन सुविधा के लिए यह योजना है। योजना वर्ष 2024 में शुरू की गई थी, इस वर्ष दूसरा वर्ष है। परीक्षा में सत्र 2024-25 में जीव विज्ञान विषय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून है तथा 22 जून को होगी। जुलाई में जारी होने वाले परीक्षा के परिणाम के आधार पर चयनित 126 विद्यार्थियों को एलन कोटा में एलन की ओर से एक साल के लिए निशुल्क कोचिंग और परमार्थ न्यास की ओर से निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था दी जाएगी।

एलन के वाइस प्रसीडेंट जीवन ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। योजना में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 81 छात्राएं एवं 45 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए उन्हीं परिवारों के विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है। परीक्षा के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टडी सेंटर्स पर ऑफलाइन नि शुल्क आवेदन किए जा सकते हैं। आवश्यक पात्रता के तहत विद्यार्थी को 12वीं विज्ञान में औसत 50 प्रतिशत तथा फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में भी 50 प्रतिशत प्राप्तांक होना जरूरी है। प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पी प्रश्न का होगा, कुल 120 प्रश्न दिए जाएंगे, जो कि 12वीं विज्ञान परीक्षा पर ही आधारित होंगे। इनमें से 100 प्रश्न करने होंगे। भौतिक विज्ञान में 30 में से 25, केमिस्ट्री में 30 में से 25 तथा जीव विज्ञान में 60 में से कोई 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *