शिक्षित समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण कडी : वन मंत्री शर्मा

ram

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला स्थित चित्रकूट छात्रावास में आयोजित 58वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के कार्यक्रम का सरस्वती मां की प्रतिमा को माला पहनाकर व दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।

मंत्री शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का साक्षर होना बेहद जरूरी है। कोई भी समाज शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता है। शिक्षा के प्रति जागरूक समाज तेजी से आगे बढता है। वर्तमान समय में सभी समाज शिक्षा का महत्व समझते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। बेटी शिक्षित होगी तो आने वाली पीढी भी शिक्षित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है, हमारी बेटियां बडे-बडे पदों पर सेवा देकर अपने माता-पिता व देश का गौरव बढा रही है। कार्यक्रम में उन्होंने पांच साक्षर व दो साक्षरता शिक्षक को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी दशरथ सैनी ने आमजन को साक्षरता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी पवन गुप्ता ने विभागीय कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-
उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षण कर धरती मां को हरा-भरा करना है अतः प्रत्येक व्यक्ति अभियान से जुडकर पौधारोपण करें।
कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *