बारां। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग एवं हमारी लाड़ो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘नींव, लड़कियां भागंे सबसे आगे’ नामक 5 किलोमीटर दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण दौड़ में जिले के सभी 8 ब्लॉकों से राजकीय विद्यालयों की लगभग 350 बालिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ का आयोजन खेल संकुल से चारमूर्ति सर्किल, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, कन्या महाविद्यालय एवं ओवरब्रिज होते हुए पुनः खेल संकुल पर समापन हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी आला अधिकारी भी छात्राओं के साथ शिरकत करते दिखाई दिए।
दौड़ के बाद सभी छात्राएं एवं अधिकारीगण स्थानीय होटल में एकत्रित हुए जहां सभी प्रतिभागियों और महिला प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक राधेश्याम बैरवा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘समाज की असली प्रगति तभी संभव है जब हमारी बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त हों। खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।’
वहीं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि ‘बालिकाओं का सशक्तिकरण समाज की प्रगति का आधार है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना और खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि महिलाएं समाज को आकार देती है। कठिनाईयों से हिम्मत से लडने का हौंसला देती है। ताकि हर परिस्थिति में हम आगे बढ़ सके। दौड़ में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी बालिकाओं एवं उनकी प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया और भविष्य में खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
महिला दिवस पर विशेष सम्मान समारोह
इस अवसर पर जिले की पहचान बन चुकी डॉ. ऋचा वर्मा, कविता मीणा, निकीता यादव, डॉ. हिमानी भाटिया, डॉ. प्रीति मीणा एवं खादी फाउंडेशन और सार्वजनिक सेवा धर्मादा संस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, हमारी लाड़ो फाउंडेशन की संस्थापिका प्रेमलता पूनिया, नरेश सिंह सिकरवाल, जगदीश मीणा, डीएसओ अनिल चौधरी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क योगेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

शिक्षित बालिका ही समाज की प्रगति’ का आधार : जिला कलक्टर
ram


