पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में आया भूकंप, कुनार प्रांत में अब तक 1,457 की मौत

ram

काबुल। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में कुछ दिन पहले आए शक्तिशाली भूकंप के बाद आज जलालाबाद के निकट पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। कुनार प्रांत में हाल ही में आए भूकंप में अब तक कम से कम 1,457 लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान की ऑनलाइन समाचार सेवा ‘खामा प्रेस’ ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से जानकारी दी है कि चार सितंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे पूर्वी अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास जमीन की सतह से 13 किलोमीटर नीचे बताया गया। जलालाबाद के भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। स्थानीय अधिकारी आसपास के जिलों में प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। काबुल टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता मुल्ला हमदुल्ला फितरत ने पुष्टि की कि कुनार प्रांत में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप में कम से कम 1,457 लोगों की मौत हो गई और 3,394 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 6,782 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं। फितरत ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिले नुरगल, चौके, चापा दारा, पेच दारा, वातपुर और असदाबाद हैं। यहां का चप्पा-चप्पा मलबे में तब्दील हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *