चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर 17 जुलाई 2024 को संपूर्ण जिले में मोहर्रम पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा समस्त तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार मोहर्रम पर्व से पूर्व 14 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक अनेक स्थानों पर छड़ी का जुलूस निकाला जाएगा। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र हेतु “प्राधिकृत अधिकारी” नियुक्त कर निर्देशित किया गया है कि उक्त त्यौहार पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश की पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं जहां भी आवश्यक समझे विडियोग्राफी करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।
मोहर्रम पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
ram


