चित्तौड़गढ़। संपूर्ण जिले में 17 जून को ईदुलजुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा समस्त तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने आदेश जारी कर उपखंड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र हेतु ‘प्राधिकृत अधिकारी’ नियुक्त कर निर्देश दिए कि त्योहार पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश की पालना किया जाना सुनिश्चित करें तथा सांप्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता कि बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े।
उन्होंने क्षेत्र में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति ड्यूटी मजिस्ट्रेट/प्रभारी से सामंजस्य स्थापित कर सांप्रदायिक सौहार्द, कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।