-राजकाज में बाधा डालने के आरोप में तीन और शांति भंग के आरोप में चार गिरफ्तार
धौलपुर। इन दिनों धौलपुर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में शहर के सबसे व्यस्त डाकखाने चौराहे से शुक्रवार की रात अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी के साथ कांग्रेस विधायक रोहित बौहरा के निवास के बाहर नाले को साफ किया जा रहा था। इस दौरान विधायक बौहरा के चाचा प्रदीप बौहरा और वहां पर मौजूद विधायक के समर्थक जिला कलक्टर से बात करने लगे। कुछ ही देर में समर्थक इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद एसपी सुमित मेहरड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। शुक्रवार रात की घटना के दौरान प्रदीप बौहरा धक्का-मुक्की के बाद घर के अंदर चले गए। हालांकि, विधायक के चाचा का दावा है कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की नहीं की है। अंधेरे में किसी समर्थक ने किसी को धक्का दिया होगा तो उसकी जानकारी नहीं है।
घटना को लेकर निहालगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया और कलेक्टर से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में रवि सिकरवार, रवि लोधा और राम वकील गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। वहीं शांति भंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह प्रदीप बौहरा व उनके कई समर्थकों से पुलिस ने निहालगंज थाने में पूछताछ भी की। अपने चाचा और समर्थकों के थाने में होने की जानकारी मिलते ही विधायक रोहित बौहरा थाने पहुंच गए। उसके कुछ समय बाद प्रदीप बौहरा थाने से निकल गए।
वहीं कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि शहर में आए दिन जलभराव के हालात हो रहे हैं। पिछली बरसात में जलभराव के चलते शहरवासियों को भारी परेशानी हुई थी। शहर के लोगों को समस्या से निजात दिलाने को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसका विरोध शुक्रवार रात कुछ लोगों ने किया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने व्यवधान पैदा किया था। धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इनके खिलाफ सफाई निरीक्षक ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है।



