जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान की मंशा को साकार रूप देते हुए जिला डूंगरपुर ने 14 लाख 59 हजार 995 पौधे लगाकर आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। शनिवार को डूंगरपुर जिला स्तरीय वन महोत्सव हरियाली तीज कार्यक्रम 2025 सागवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गढा झूमजी के खडलाई में जिला प्रभारी एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व सांसद कनकमल कटारा, विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सागवाड़ा प्रधान ईश्वर लाल सरपोटा, सरपंच गढा झूमजी जयंतीलाल के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। खडलाई में लगभग दो हजार पौधों का रोपण किया गया।
डूंगरपुर: हरियालो राजस्थान के अंतर्गत डूंगरपुर जिला ने 14 लाख 99 हजार 995 पौधों का रोपण कर लक्ष्य को किया पूर्ण— पर्यावरण संरक्षण से स्वस्थ जीवन के लक्ष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध — टीएडी मंत्री, बाबूलाल खराड़ी
ram


