जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने शनिवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने लगातार बारिश से हो रहे फसल खराबे एवं आवासीय क्षति का निरीक्षण कर अविलंब राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किये। श्री खराड़ी रामपुर सती में सुंदरपुर सांपण नदी के जल बहाव में डूबने से मृतक मनोज के घर पहुंचे तथा शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। इसके पश्चात उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये। श्री खराड़ी ने डूंगरपुर के इंदरखेत में खेतों में पहुंचकर फसल खराबे का निरीक्षण कर हुए नुकसान की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धुवालिया में मोगजी/कचरा के बारिश से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को फसल खराबा, आवासीय क्षति एवं जन क्षति प्रकरणों में शीघ्र ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री खराड़ी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा अब तक जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण हुए मानव जन हानि, फसल खराबा, आवास संबंधित हानि, पशु क्षति की समीक्षा की। जिला प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश में जर्जर भवनों, कच्चे मकानों का विशेष ध्यान रखें तथा पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी फील्ड में जाकर समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता से जनहानि को बचाया जा सकता है, इसलिए पूर्णतः जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत फाल्ट को ठीक करने व विद्युत कटौती से संबंधित जानकारी ली तथा समय पर विद्युत सप्लाई करने के निर्देश दिए वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी से जिले में हुए पशु जनहानि की जानकारी लेते हुए समय पर मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अधिकाधिक लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।

डूंगरपुर: हमारी सतर्कता से जनहानि को बचाया जा सकता है —जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री —श्री खराड़ी ने डूंगरपुर में किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों, फसल खराबे, क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण, अविलंब राहत प्रदान करने के दिए निर्देश
ram