डूंगरपुर। पंचायत समिति सीमलवाडा की ग्राम पंचायत झरनी के राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में जिला कलक्टर अंकित कुमार ने ग्रामवासियों की परिवेदनाएं सुनी तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
गुरुवार को आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें। चौपाल में जिला कलक्टर सिंह संबंधित अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने ग्राम वासियों को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एनीमिया अभियान की जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित करने के अपील की। साथ ही हीट वेव के दौरान किए जाने वाले बचाव एवं उपचार हेतु जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अभिनंदन करते हुए हौसलाअफजाई की।
मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से योजनाओं में मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। रात्रि चौपाल में सरपंच लीला देवी डामोर, उप सरपंच अर्जुन डामोर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
ये आई परिवेदनाएं
चौपाल में वन खंड गराडा में चेक डैम निर्माण, स्कूल में चार दीवारी निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भुगतान करवाने, सड़क का डामरीकरण, मनरेगा में भुगतान करवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई।