धौलपुर। मनियां थाना पुलिस ने चंबल से अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे डंपर को जब्त किया है। सकतपुर गांव के पास कार्रवाई के दौरान ड्राइवर रास्ते में बजरी को खाली करते हुए डंपर को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। मनियां थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि थाने की पुलिस को गश्त के दौरान बजरी से भरे एक डंपर के निकलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की टीम सकतपुर मोड पर पहुंची। पुलिस की टीम को पीछे आता देख डंपर ड्राइवर बीच सड़क पर बजरी को खाली करता हुआ भागने लगा। इसी दौरान सकतपुर गांव में आरोपी ड्राइवर डंपर को खड़ा कर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई। इसके बावजूद आरोपी भागने में कामयाब हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर ड्राइवर के फरार होने के बाद डंपर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई कर रही है।